Vivo t3 lite 5g price in india अब तक का सबसे सस्ता शानदार मोबाइल फोन मार्केट में उपलब्ध

Vivo t3 lite 5g: Vivo ने हाल ही मे अपना सबसे सस्ता 5g मोबाइल फोन लॉन्च किया है यह स्कार्टफोन अपनी कम कीमत की वजह से भारतीय बाजार मे धमाल मचा रहा है। इस आर्टिकल में Vivo t3 lite 5g mobile के सभी फीचर्स को विस्तार से बताया गया है। यदि आप कम बजट में नया मोबाइल फोन लेने की सोच रहे है तो Vivo t3 lite mobile आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

5000mAh की दमदार बैटरी इस मोबाइल की परफॉर्मेंस मे अच्छा सपोर्ट करने वाली है। डुअल कैमरा सेटअप के साथ इसका बैकलुक भी काफी शानदार डिजाइन किया गया है। भारतीय मार्केट मे इस Vivo 5g mobile के दो मॉडल उतारे गए हैं जो दो डिफरेंस कलर्स में उपलब्ध है।

6.56 inchs की बड़ी डिस्प्ले की वजह से स्मार्टफोन का फ्रंट लुक भी जबरजस्त लग रहा है। आइए इस मोबाइल के फीचर्स के बारे में जानते हैं साथ में Vivo t3 lite 5g price in india पर भी बात करेंगे।

Vivo t3 lite 5g Overview:

ModalT3 Lite 5G
Processor Mediatek dimensity 6300
Operating system Android 14
Display size 16.66 cm (6.56inchs)
Display type LED
Rear Camera 50mp+2mp
Front Camera 8mp
Battery 5000mAh (Lithium ion)
storage 4gb+128gb
6gb+128gb
Colour Green, Black
Network type 2G,3G,4G,5G
👉👉 pm Vishwakarma Yojana

Vivo t3 Lite 5G Camera:

यदि बात करें Vivo के इस शानदार सबसे सस्ते 5g mobile की तो Vivo t3 Lite 5G मे रीयर कैमरा डुअल सेटअप के साथ मिलने वाला है और 8mp का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।

Rear camera

इस शानदार मोबाइल फोन का रीयर कैमरा (50MP+2MP) के डुअल सेटअप के साथ लगाया गया है। इस कैमरा मे अन्य फीचर्स जैसे जूमिंग, फिल्टर, वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिलने वाले है।

Front camera

Vivo t3 Lite 5G mobile का रीयर कैमरा (50mp+2mp) का मिलने वाला है इसके साथ इसका फ्रंट कैमरा भी 8MP का मिलने वाला है इस कैमरा मे भी कई फीचर्स एड किए गए हैं।

Vivo t3 Lite 5G Battery

Vivo फोन का बैटरी बैकअप काफी शानदार रहता है बात करें Vivo t3 lite की तो इसमें lithium ion की 5000mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है। इस 5g मोबाइल फोन मे बैटरी की जबरजस्त परफॉर्मेंस रहने वाली है।

Vivo t3 lite 5g:RAM amd storage

बात करें Vivo t3 Lite की RAM और Storage की तो इस मोबाईल के दो मॉडल मार्केट मे उपलब्ध है जो 4GB और 6GB रैम में डिजाइन किए गए हैं। और इनकी स्टोरेज 128GB हैं। External memory के लिए इस मोबाईल फ़ोन अलग से मेमोरी कार्ड का ऑप्शन मिलने वाला है।

Vivo t3 Lite 5G processor

प्रोसेसर के बारे में बात करें तो Vivo t3 lite में Mediatek brand का demensity 6300 का प्रोसेसर लगाया गया है प्रोसेसर का कोर octa core और primary clock speed 2.4Ghz और secondary clock speed 2Ghz है।

Vivo t3 lite 5g:Display

Vivo mobile की डिस्प्ले की बात करें तो 6.56inchs की शानदार डिस्प्ले साइज में इसे डिजाइन किया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1612×720पिक्सल है। 90Hz का रिफ्रैश रेट, और डिस्प्ले ब्राइटनेस 840nits का है। इन सभी कंपोनेंट के साथ इसकी डिस्प्ले तैयार की गई है।

Vivo t3 lite 5g:in the box

  • Handset
  • Quick start guide
  • USB cable
  • Eject tool
  • Phone case
  • Protective film (applied)
  • Warranty card

Vivo t3 lite 5g price in india

Vivo का यह mobile अब तक का सबसे सस्ता 5g Vivo मोबाइल है। जिसे शानदार फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है। बात करें Vivo t3 lite mobile price की तो इसके दोनों मॉडल की कीमत अलग अलग रखी गई है। 4GB+128GB storage वाले मोबाइल फोन की ऑनलाइन मार्केट मे कीमत 10499रु रखी गई है वहीं 6GB+128GB storage वाले मॉडल को कीमत 11499रू है। इसके दोनों मॉडल ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

यदि आप भी Vivo लवर्स है और कम कीमत मे अच्छा मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो Vivo t3 Lite 5G आपके लिए एक जबरजस्त ऑप्शन है।

Leave a Comment