Top 3 5g mobile 2024 undar 15k: इस साल के सबसे सस्ते टॉप 3 5g मोबाइल

top 3 5g mobile: आज के इस दौर में लोग 5g mobile ज्यादा पसंद कर रहे है। कई कम्पनी अपने नए नए मोबाइल लॉन्च कर रहीं है। जिनमें से इस आर्टिकल में इस साल के top 3 5g mobile की बात करने वाले हैं जो 10k-15k की कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। जी हां दोस्तों मात्र 10हजार रू मे 4GB RAM के साथ 5G mobile भारत में लॉन्च हो चुका है।

इन मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और प्राइस को जानेंगे आप इन मोबाइल को जानने के लिए उत्सुक होंगे, कि इतने कम बजट में कौन से मोबाइल है आइए जानते है यह कम बजट वाले 5जी मोबाइल कौन से है।

  • Moto G45 5g
  • Vivo T3 lite 5g
  • Oppo k12x 5g

1. moto g45 5G

moto का यह 5g mobile अब तक लॉन्च किए गए सभी मोटो मोबाइल में सबसे सस्ता मोबाइल है। जिसे शानदार फीचर्स के साथ डिजाइन किए गए है। इसके बैक साइड में 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का अल्ट्रावाइट लैंस का सेटअप किया गया है। और सेल्फी कैमरा 16MP का है। 5000mAh की धांसू बैटरी का सपोर्ट रहने वाला है।

Display की बात करें तो इसकी डिस्प्ले साइज 6.5inchs है। इस फोन के दो मॉडल मार्केट में उपलब्ध है जो 4GB और 8GB RAM मे उपलब्ध है। Snapdragon 6s Gen 3 के दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट रहने वाला है। आइए इसके सभी फीचर्स को जानते है।

Modal
G45 5g
Brand
moto
processor
Snapdragon 6s Gen 3
OS(Operating system)Android 14
Rear Camera
50MP+2MP
Front Camera
16MP
RAM
4GB,8GB
Internal storage
128GB
Display size
16.51cm/6.5inchs
Display type
HD+
Battery
5000mAh
Network
5G, 4G, 3G, 2G
Full specifications 👉 moto g45 5g

moto g45 price in india

बात करें moto g45 5G mobile की कीमत कि तो इस फोन की कीमत अब तक लॉन्च हुए 5g mobile मे सबसे कम कीमत वाला यह मोबाइल है। Moto के इस मोबाइल के दो मॉडल मार्केट में उतारे गए है जो 4GB और 8GB RAM मे उपलब्ध है इसका एक मॉडल 4GB+128GB स्टोरेज मे डिजाइन किया गया है जिसकी कीमत 10999रू रखी गई है। और दूसरा मॉडल 8GB+128GB स्टोरेज मे उपलब्ध है जिसकी कीमत 12999रू रखी गई है। जो ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध है।

2. Vivo t3 lite 5g

Vivo t3 lite 5g: 5g mobile मे अब तक लॉन्च किए गए सभी मोबाइल में सबसे कम कीमत वाला यह मोबाइल मार्केट में धमाल मचा रहा है। इस फोन के शानदार लुक, बेहतरीन डिजाइन और जबरजस्त फीचर्स की वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। 5000mAh की धांसू बैटरी इस मोबाइल में मिलने वाली है।

बात करें इसके अन्य फीचर्स की तो इसकी 6.56inchs की डिस्प्ले है इसके बैक साइड में डुअल कैमरा का सेटअप लगाया गया है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का अल्ट्रावाइट कैमरा है। और इसका फ्रंट साइड में 8MP का सेल्फी कैमरा लगाया गया है। इस मोबाइल में Android 14 वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ mediatek dimensity 6300 का सपोर्ट रहने वाला है। आइए इस 5g mobile के अन्य फीचर्स जानते है।

Brand
Vivo
modal
T3 Lite 5G
OS
Android 14
Processor
Mediatek Dimensity 6300
RAM
4GB,6GB
Storage
128GB
Display
6.56inchs
Rear Camera
50MP+2MP
Front Camera
8MP
Battery
5000mAh
Battery type
lithium ion
Network 5G, 4G, 3G, 2G
Full specifications 👉 Vivo t3 lite 5g

Vivo t3 lite price in india

बात करें इस 5g mobile के सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट इसकी कीमत की, तो इस मोबाइल को अब तक लॉन्च हुए सभी मोबाइल से कम कीमत में लॉन्च किया गया है इसके भी दो मॉडल मार्केट में उतारे गए है जो 4GB और 6GB RAM मे उपलब्ध है। इसका एक मॉडल 4GB+128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उपलब्ध है जिसकी कीमत मात्र 10499रू है और दूसरा मॉडल 6GB+128GB स्टोरेज मे लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 11499रू है।

3. Oppo k12x 5g

top 3 5g mobile मे तीसरा सबसे सस्ता मोबाइल oppo k12x 5g है जो अभी हाल ही मे भारत में लॉन्च किया गया है। इसके फीचर्स भी बेहतरीन है। इस फोन का बैक साइड बहुत ही आकर्षक है जिसमें डुअल कैमरा का सेटअप किया गया है जिसने मैन कैमरा 32MP का है और अल्ट्रावाइड लैंस 2MP का है। और इसका सेल्फी कैमरा 8MP का है।

बात करें इसके प्रोसेसर की तो इस मोबाइल में Vivo t3 lite वाला mediatek dimensity 6300 का धांसू प्रोसेसर का सपोर्ट रहने वाला है। 5100mAh की बड़ी बैटरी इस मोबाइल में लगाई गई है। इसके अन्य फीचर्स को देखते हैं।

modal
K12x 5g
Brand
OPPO
battery
5100mAh
RAM
6GB,8GB
storage
128GB,256GB
Rear Camera
32MP+2MP
Selfie Camera
8MP
Processor
mediatek Dimensity 6300
Operating system
Android 14
Display
6.67inchs LCD
Colour
Breeze blue, midnight black
Network type 5G, 4G, 3G, 2G
Full specifications 👉oppo k12x 5g

Oppo k12x price in india

oppo k12x 5g mobile की कीमत की बात करें तो यह ऊपर दिए गए moto और vivo से मंहगा है। इसके भी दो मॉडल मार्केट में उतारे गए है जो 6GB और 8GB की RAM मे है इसका एक मॉडल 6GB+128GB है जिसकी कीमत 12999रू है और दूसरा मॉडल 8GB+256GB है जिसकी कीमत 15999रू है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment