Realme C63 5G price: रियलमी ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता मोबाइल जानिए इसकी कीमत

Realme c63 5G: Realme अपने ग्राहकों के लिए आए दिनों नए नए अपडेटेड मोबाइल लॉन्च करता रहता है इसी बीच realme ने अपना अब तक का सबसे सस्ता 5g mobile realme C63 मार्केट में उतारा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। Realme के इस मोबाइल को तीन मॉडल अलग अलग RAM और storage के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस आर्टिकल में realme c63 5g price, और full specifications जानने वाले है।

5000mAh की दमदार बैटरी का सपोर्ट इस मोबाइल मे मिलने वाला है, realme ने हाल ही भारतीय बाजार मे अपना यह mobile उतारा गया है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। जो लोग मोबाइल लेने की सोच रहे हैं उनके लिए realme c63 5g एक अच्छा विकल्प है। आइए इस मोबाइल के फीचर्स का ओवरव्यू देखते हैं।

Overview

Modal
C63 5G
Display size
16.94cm या 6.67inchs
Processor
Mediatek Dimensity 6300
Operating system
Android 14
RAM
4GB,6GB,8GB
Storage
128GB
Rear Camera
32MP
Front Camera
8MP
Battery
5000mAh
Display Type
HD+LCD
Expandable storage
2TB
Network type
5G,4G,3G,2G
Also read 👉 Vivo t3 lite 5g price in india

Realme c63 5G

Realme ने इस c सीरीज में अब तक कई मोबाइल लॉन्च किए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। realme का कम कीमत वाला यह 5g स्मार्टफोन भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है। यह तीन अलग अलग मॉडल मे डिजाइन किया गया है जो 4gb,6gb और 8gb RAM मे उपलब्ध है। इंटरनल स्टोरेज सभी की 128GB ही मिलने वाली है। आइए इसके फीचर्स को विस्तार से जानते है।

Realme c63 5G processor

बात करें Realme c63 के प्रोसेसर की तो इस mobile का प्रोसेसर mediatek Dimensity 6300 का है जिसमे mediatek प्रोसेसर का ब्रांड है और Dimensity 6300 प्रोसेसर का प्रकार है। इसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.4ghz और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2ghz है। Octa core प्रोसेसर कोर के साथ android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया गया है।

Realme c63 5g Display

Realme c63 mobile की डिस्प्ले काफी शानदार लगाई गई है। इस फ़ोन की डिस्प्ले साइज की बात करें तो 16.94cm या 6.67inchs है, जिसका रेजोल्यूशन 1604×720pixal हैं। HD+LCD type display के साथ इसे डिजाइन किया गया है। आईए इसकी डिस्प्ले के फीचर्स जानते है

Other Display feachars:
  • Display size: 16.94cm/6.67inchs
  • Display type: HD+LCD
  • Resolutions : 1604×720pixal
  • Refresh rate: 120Hz
  • Touch sampling rate: 240Hz
  • Screen to body ratio: 89.97%
  • Aspect ratio: 20.05:9
  • Brightness: 500nits

Realme c63 5g: RAM & Storage

रैम और इंटरनल मेमोरी की बात करें तो इस mobile को तीन प्रकार की रैम में डिजाइन किया गया है। यह 4GB,6GB और 8GB RAM के साथ मार्केट मे उतारा गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 128GB रहने वाली है। इसका पहला मॉडल 4GB+128GB, दूसरा मॉडल 6GB+128GB और तीसरा मॉडल 8GB+128GB है। हालांकि इसकी कीमत अलग अलग है।

Realme c63 5g Camera

कैमरा की बात करें तो इसकी कीमत कम होने की वजह से इसके कैमरा क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है। यदि बात करें इसके मैन कैमरा की तो इसका Rear camera 32MP का है और Front camera 8MP है इन कैमरा मे अन्य फीचर्स जैसे जूमिंग, फिल्टर, वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिलने वाला है।

Other features

इन मुख्य फीचर्स के अलावा इस मोबाइल के अन्य फीचर्स को जानते है। जैसे

Battery:

इस mobile की बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी लगाई गई है। जो lithium ion polymer type की है।

Network type:

इस 5g mobile मे कनेक्टिविटी की चर्चा करें तो इसमें 5g नेटवर्क सपोर्ट करने वाला है इसके अलावा 4G volte,3G,2G नेटवर्क भी सपोर्ट करेगा।

Diamention:
  • Width: 71.1mm
  • Height : 165.6mm
  • Depth : 7.94mm
  • weight : 192 g

Realme c63 5g price in india

इस फोन की सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा Realme c63 5g price कि बात करें तो इसकी शुरुवाती कीमत 10999रू है। इसका पहला मॉडल 4GB RAM+128GB storage है जिसकी कीमत 10999 है। दूसरा मॉडल 6GB+128GB है जिसकी कीमत 11999रू है और तीसरा मॉडल 8GB+128GB हैं इसकी कीमत 12999रू है।

इस आर्टिकल मे Realme c63 5g mobile के सभी फीचर्स को विस्तार से बताया गया है अधिक जानकारी के लिए Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।

Leave a Comment