Oppo K12x 5g: इस 5G के दौर में लगभग सभी कम्पनी अपने नए नए मोबाइल फोन लॉन्च कर रहीं है इसी बीच oppo ने भी अपना अब तक का सबसे सस्ता 5g मोबाइल “oppo k12x 5g” लॉन्च किया है जिसके दो मॉडल मार्केट मे उपलब्ध है। कीमत कम होने की वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस आर्टिकल में oppo k12x 5g price in india और इसके फीचर्स को जानेंगे।
इस मोबाइल के बैक साइड में डुअल कैमरा का सेटअप और ओप्पो ग्लो डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से इसका बैक लुक काफी आकर्षक दिखाई देता है। रीयर कैमरा मे ai फीचर्स और portrait mode भी एड है। 5100mAh की दमदार हाइपर एनर्जी बैटरी का सपोर्ट मिलने वाला है जिसका बैकअप काफी जबरजस्त रहने वाला है। बहुत ही कम कीमत में यह फोन ओप्पो ने लॉन्च किया है जिसके फीचर्स आपको सोचने पर मजबूर करेगें। आइए इस मोबाइल के फीचर्स का ओवरव्यू देखते हैं।
Oppo K12x 5g:Overview
Modal | K12x 5g |
Brand | OPPO |
Processor | Mediatek demensity 6300 |
OS | Android 14 |
Battery | 5100mAh |
Charger | 45w |
Rear Camera | 32MP+2MP |
Front Camera | 8MP |
RAM | 6GB,8GB |
Storage | 128GB,256GB |
display size | 16.94cm,6.67inchs |
Network type | 5G, 4G, 3G, 2G |
Oppo k12x 5g: Operating system & processor
oppo के इस सस्ते 5g mobile का ओपरेटिंग सिस्टम Android 14 है बात करें प्रोसेसर की तो इसमें mediatek ब्रांड का dimensity 6300 का दमदार प्रोसेसर लगाया गया है। जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.4Ghz और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2GHz है।
Oppo k12x 5g: Battery
बैटरी की बात करें तो oppo k12x 5g मे 5100mAh की दमदार बैटरी लगाई गई है जिसे चार्ज करने के लिए 45w का चार्जिंग एडॉप्टर और usb cable type c मिलने वाली है।
Oppo k12x 5g: Camera
oppo mobile की कैमरा क्वालिटी शानदार रहती है परन्तु इस फोन में कीमत कम होने की वजह से कैमरा क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है। बात करें इसके रीयर कैमरा की तो इसके बैक साइड में 32MP का मुख्य कैमरा और 2MP का अल्ट्रावाइट कैमरा का सेटअप किया गया है। और इस फोन के फ्रंट साइड में 8MP का सेल्फी कैमरा सेट किया गया है।
Oppo k12x 5g: Display & Design
oppo के इस मोबाइल का डिजाइन काफी आकर्षक है। बैक साइड में इसके डुअल कैमरा सेट के साथ फ्लैश लाइट भी एड है। बात करें इसकी डिस्प्ले की तो 16.94cm की स्मूथ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1604×720pixals और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी डिस्प्ले के अन्य फीचर्स हैं
- Display size:16.94cm
- Display type: HD
- Resolution: 1604×720pixal
- Refresh rate: 120Hz
- peck brightness: 1000nits
- screen to body ratio: 89.9%
- eys comfor mode
Oppo k12x 5g: RAM & Storage
oppo k12x 5g Mobile के दो मॉडल मार्केट में उतारे गए हैं जो अलग अलग RAM मे है इसका एक मॉडल 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाला है और दूसरा मॉडल 6GB RAM के साथ 256GB की बडी इंटरनल स्टोरेज मे उपलब्ध है। दोनों मॉडल दो कलर में डिजाइन किए गए है।
यह भी देखें👉 moto g85 5g price in india and full specifications
Oppo k12x 5g price in india
इस जबरजस्त फीचर्स वाले 5g mobile की कीमत जानने के लिए लोग उत्सुक है। ओप्पो लवर्स यदि कम बजट में मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन है। बात करते हैं इसकी कीमत की तो इस फोन की (6GB+128GB) मॉडल की कीमत 12999रू है और (8GB+256GB) मॉडल की कीमत 15999रू भारतीय बाजार में रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।