Moto g85 5g price in india: सबसे सस्ता कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G मोबाइल देखें और भी बेहतरीन फीचर्स..

Moto g85 price in india: मोटोरोला आए दिनों अपने अपडेटेड फीचर्स वाले मोबाइल लॉन्च करता रहता है इसी बीच moto ने अपनी g सीरीज में एक और नया 5g mobile लॉन्च किया है जिसका नाम है moto G85 5g. यह मोबाइल अब तक का सबसे शानदार 5g मोबाइल है। इस आर्टिकल में moto G85 5g specifications, सामान्य फीचर्स और moto G85 price in india पर बात करेंगे।

जैसा की आपको पता होगा कि moto mobiles आज के समय में भारतीय मार्केट में धमाल मचा रहे है। अपनी कम कीमत की वजह से लोग इसे काफी पसन्द कर रहे है। बात करें moto G85 5g mobile की तो बहुत कम कीमत में इसमें आपको कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है जो सामान्यतः मंहगे मोबाइल फोन मे मिलती है।

moto लवर्स इस शानदार मोबाइल का इन्तजार काफी समय से कर रहे है। 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में उतारा गया है। आइए इसके फीचर्स का ओवरव्यू देखते हैं।

moto G85 5g: Overview

modal moto G85 5g
processor snapdragon 6s Gen 3
Operating system Android 14
Display size 6.67inchs (16.94cm)
Display type pOLED endless edge display
RAM & Storage 8GB+128GB
12GB+256GB
Rear Camera 50MP+8MP
Selfie Camera 32MP
Battery 5000mAh
Colour Blue, Green
network type 5G,4G,3G,2G
Also Read 👉 Vivo t3 Lite 5G mobile price in india

moto G85 5g

Moto mobile की g सीरीज में लगातार लॉन्च हो रहे अपडेटेड फीचर्स वाले मोबाइल लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। Moto ने हाल ही मे अपना एक और जबरजस्त मॉडल “moto G85 5g” लॉन्च किया है जिसके दो मॉडल मार्केट में उपलब्ध है। दोनों सेट curved display मे डिजाइन किए गए हैं।

moto की जबरजस्त परफॉर्मेंस और कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में मजबूर कर रही है। आईए इसके सभी फीचर्स को विस्तार से जानते है।

moto G85 5g processor

किसी भी मोबाइल का प्रोसेसर उसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। कमजोर प्रोसेसर के कारण मोबाइल हैंग हो सकता है। बात करें moto G85 mobile के प्रोसेसर की तो इसमें snapdragon 6s Gen 3 का धांसू प्रोसेसर मिलने वाला है। जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.3GHz और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2GHz है। प्रोसेसर का कोर octa core का है और इसमें Android 14 का OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) मिलने वाला है।

moto G85 5g Camera

बात करें यदि इस मोबाइल फोन के कैमरा की तो इसके दोनों कैमरा काफी अच्छा परफोम करने वाले हैं। लेटेस्ट आ रहे सभी आधुनिक फीचर्स के साथ इसका rear camera डुअल सेट के साथ सेटअप किया गया है। Moto g85 का Rear camera 50MP+8MP का है इसके साथ सिंगल LED फ्लैश भी लगाया गया है।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32MP का इसका फ्रंट कैमरा है। इन कैमरा मे इसके अलावा अन्य फीचर्स जैसे जूमिंग upto 8x, रीयर कैमरा मे FHD वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी एड किए गए हैं।

moto g85 5g Display

moto के इस मोबाइल फोन को लोग इसकी डिस्प्ले की वजह से ज्यादा पसंद कर रहे है। Moto g85 मॉडल को कर्व्ड डिस्प्ले मे डिजाइन किया गया है। जिसकी डिस्प्ले साइज 6.67inchs या 16.94cm है।

  • Display size – 6.67inchs या 16.94cm
  • Display resolution – 2400×1080pixal
  • Resolution type – Full HD+
  • Display type – pOLED endless edge
  • Refresh rate – 144Hz
  • Touch sampling rate – 240Hz (Normal)
  • Aspect ratio – 20:9
  • Screen to body ratio – 93%

moto g85 5g Battery

moto mobile का बैटरी बैकअप काफी शानदार होता है बात करें moto g85 की बैटरी की तो 5000mAh की दमदार बैटरी इस मोबाइल मे मिलने वाली है। जिसका मोबाइल को अच्छा सपोर्ट रहने वाला है।

moto g85 5g: RAM & storage

Moto g85 5g mobile को दो अलग अलग मैमोरी मे डिजाइन किया गया है, जिसके दोनों मॉडल मार्केट में उपलब्ध है। इस मोबाइल को 8GB और 12GB RAM मे खरीद सकते है। जिसकी इंटरनल स्टोरेज 128GB और 256GB की रहने वाली है। Moto g85 का एक मॉडल 8GB+128GB का और दूसरा मॉडल 12GB+256GB में डिजाइन किया गया है।

moto g85 5g other features

Dimensions:
  • Width: 73.06mm
  • Height: 161.91mm
  • Thikness: 7.59mm
  • Weight: 172g
connectivity features:
  • Network type: 2G,3G,4G,5G
  • Internet connectivity: 5G,4G,3G,Wi-Fi
  • micro USB version: Type C port (USB 2.0)

Moto g85 5g price in india

बात करें moto mobile के इस मॉडल की कीमत की तो इसके दो मॉडल मे डिजाइन किया गया है जो मार्केट मे उपलब्ध है इसकी कीमत अन्य मोबाइल की अपेक्षा काफी कम है moto g85 5g का एक मॉडल 8GB+128GB है जिसकी कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉम पर 17999रू है। और दूसरा मॉडल 12GB+256GB हैं जिसकी कीमत 19999रू हैं। इन दोनों मोबाइल को तीन कलर में डिजाइन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment