10हजार की रेंज में moto ने लॉन्च किया अपना 5g मोबाइल, दमदार फीचर्स की वजह से लोग कर रहे इसे पसंद

moto G45 5g: मोटो अपनी इस g सीरीज में लगातार नए नए अपडेटेड फीचर्स वाले मोबाइल लॉन्च कर रहा है। Moto g85 के बाद अब moto G45 5g आने वाला है। जिसकी कीमत अब तक लॉन्च किए गए 5g मोबाइल मे सबसे कम है। और फीचर्स भी दमदार है। इस फोन के दो मॉडल चार अलग अलग कलर्स में मार्केट में उतारे जायेंगे।

5000mAh की दमदार बैटरी इस मोबाइल में शानदार प्रदर्शन करने वाली है। और Snapdragon 6s Gen 3 processor का सपोर्ट रहने वाला है। यदि आप सस्ता मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस फोन की लॉन्च डेट(moto G45 5g lounch date)कन्फर्म हो चुकी है जी हां दोस्तों 28 अगस्त को इस मोबाइल को भारत लॉन्च किया जायेगा। आइए इस मोबाइल का ओवरव्यू देखते हैं।

moto G45 5g: Overview

Modal
moto g45 5G
Brand
motorola
Processor
Snapdragon 6s Gen 3
Os/Operating system Android 14
Rear Camera
50MP+2MP
Front Camera
16MP
RAM
4GB,8GB
Storage
128GB
Display size
16.51cm/6.5inchs
Display type
HD+
Lounch date
28 Agast 2024
Also read 👉 moto g85 5g mobile specifications and price in india

moto G45 5g: processor & OS

Moto के इस कम कीमत वाले मोबाइल का प्रोसेसर snapdragon 6s Gen 3 है। इसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.3Hz हैं और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 2hz है। और बात करें यदि ऑपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें Andorid 14 वर्जन का OS लगाया गया है।

moto g45 5g:RAM & storage

बात करें इन मोबाइल की स्टोरेज की तो इसके दो मॉडल मार्केट में आने वाले है जो 4GB और 8GB RAM मे डिजाइन किए गए हैं। जिसने कलर के भी तीन ऑप्शन मिलने वाले है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 128GB की है और एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए 1TB का अलग से मैमोरी का ऑप्शन एड किया गया है।

moto g45 5G: Camera

moto g45 के कैमरा इसकी कीमत के लिए काफी शानदार है बात करें इसके रीयर कैमरा की तो इसमें इसमें बैक साइड में डुअल कैमरा सेट का सेटअप है जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का अल्ट्रावाइट कैमरा है। और 16MP का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा इसमें जूमिंग, फिल्टर वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी एड किए गए हैं।

moto g45 5G: Display & Design

Moto mobile का बैक लुक काफी आकर्षक है इसके साथ इसके फ्रंट साइड में 16.51cm या 6.5inchs की गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ फ्लैट डिस्प्ले है। जिसमें रेजोल्यूशन 1600×720pixal और रिफ्रैश रेट 120hz है।

  • Display size: 16.51cm या 6.5inchs
  • Display type: HD+
  • Resolutions : 1600×720pixal
  • Refresh rate:120Hz
  • Aspect ratio:20:9

moto G45 5g price in india

बात करें moto g45 price की तो यह मोबाइल 10 हजार की रेंज मे लॉन्च होने वाला है जो अब तक का सबसे सस्ता 5G mobile है। इसके दो मॉडल मार्केट में उतारे जायेंगे जो 4GB और 8GB RAM मे होगे। 4GB RAM के इस मोबाइल की कीमत लगभग 10हजार रू होगी और 8GB RAM के मॉडल की कीमत 12हजार रू रखी गई है। जो अब तक लॉन्च हुए 5जी मोबाइल मे सबसे कम है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment